कोल इंडिया लिमिटेड में भर्ती, 29 अक्टूबर से भरे आवेदन
भारत में जॉब के लिए वैकेंसी निकली है। आप भी भर सकते हैं फॉर्म।
कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स के बारे में बता दें कि माइनिंग में 263 पद, सिविल में 91 पद, इलेक्ट्रिकल में 102 पद, मैकेनिकल में 104 पद, सिस्टम में 41 पद, ई एंड टी में 39 पद, कुल पदों की संख्या में 640 है। वहीं, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन में माइनिंग के लिए माइनिंग इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री चाहिए। सिविल के लिए सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री चाहिए। इलेक्ट्रिकल के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री चाहिए। मैकेनिकल के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री चाहिए। सिस्टम्स के लिए कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/IT में फर्स्ट क्लास की डिग्री या MCA के साथ संबंधित अनुभव चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन (E&T) के लिए संबंधित ब्रांच में BE/B.Tech/B.Sc (इंजीनियरिंग) में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री चाहिए।
आयु सीमा की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस के लिए अधिकतम 30 साल, ओबीसी के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। एससी, एसटी के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो GATE 2024 स्कोर के बेसिस पर होगा। वहीं, फीस के लिए सामान्य (UR), ओबीसी (क्रीमी और नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 + GST के लिए 1180 रुपए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, CIL कर्मचारी, उनके आश्रित में फीस माफ है।
सैलरी की बात करें तो 50 हजार से 1 लाख 60 हजार रुपए प्रति माह रहेगी। वहीं, इसके आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट coal india.in पर जाएं। होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र भरें। अब एक नया पेज खुलेगा। इस पर रजिस्ट्रेशन करें। जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें। फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल कर रखें। ऑनलाइन आवेदन लिंक दें।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट webapps.powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 नवंबर तय की गई है।