SITAMARHI NEWS - सिविल सर्जन ने एक साथ 126 सदर अस्पताल कर्मियों को किया शोकॉज, खुलकर सामने आ गई अस्पताल में चल काम की सच्चाई

SITAMARHI NEWS – जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कर्मियों और डॉक्टरों के कामकाज की सच्चाई सामने आ गई है। खुद सीएस ने पत्र लिखकर 126 स्वास्थ्यकर्मियों पर काम में लापरवाही को लेकर शोकॉज किया है।

 SITAMARHI NEWS  - सिविल सर्जन ने एक साथ 126 सदर अस्पताल कर्मियों को किया शोकॉज, खुलकर सामने आ गई अस्पताल में चल काम की सच्चाई
सीतामढ़ी सिविल सर्जन की बड़ी कार्रवाई- फोटो : अविनाश कुमार

SITAMARHI - जिले के सिविल सर्जन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल के कुव्यवस्था को लेकर चिकित्सकों, जीएनएम, फार्मासिस्ट समेत 126 स्वास्थ्य कर्मियों पर शोकॉज किया है। सीएस की इस कार्रवाई के बाद अस्पताल में चल रही कामों की सच्चाई सामने आ गई है। 

सीएस के पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि जख्म प्रतिवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की लंबितता इस बात का प्रमाण है कि कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। फार्मासिस्ट और अन्य कर्मचारियों की उदासीनता न केवल अस्पताल की कार्यक्षमता को प्रभावित किया है, बल्कि मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं में भी कमी आई है। सिविल सर्जन डॉ. सुरेश प्रसाद के तीन पन्ने के लेटर ने इस गंभीर स्थिति पर संज्ञान लिया है और इसे सुधारने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है। 

उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है और उपाधीक्षक को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने और सुधार की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधक को भी पूरी अस्पताल व्यवस्था पर रिपोर्ट तैयार कर जिला स्वास्थ्य समिति को सौंपने का आदेश दिया गया है, जिससे अस्पताल की समग्र स्थिति की जानकारी मिल सके और आवश्यक सुधारात्मक कदमउठाएजासके।

सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट 



Editor's Picks