Bihar News : सारण में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त, लोगों ने जमकर काटा बवाल, मौके पर पहुंचे डीएम ओर एसएसपी

CHAPRA : सारण जिले में एक बार फिर से असामाजिक तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। जिसकी बानगी गुरुवार को एक बार फिर से सारण जिले में देखने को मिली। जहां जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में स्थित एक शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में स्थित दुधनाथ शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को गुरुवार को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। 

शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने की सुचना पर सारण जिलाधिकारी अमन समीर एसएसपी डॉ कुमार आशीष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा मौके पर पहुंचे एवं घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

मुआयना करके एसएसपी ने अपराधियों कि शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया। साथ ही सारण जिलाधिकारी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी आमजन अफवाहों पर ध्यान न दें एवं शांति बनाए रखें।

छपरा से शशि की रिपोर्ट