bihar police - छपरा में सड़कों पर उतरे SSP कुमार आशीष व ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी, नगर थाना चौक पर हुई वाहनों की सघन जांच
bihar police - सारण जिले में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए अब सारण एसपी मैदान में हैं। शुक्रवार को वह खुद सड़क पर उतरकर गाड़ियों की जांच करने लगे। एसपी को सड़कों पर एक्शन मोड़ में देखकर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

chhapra - सारण जिले में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए अब सारण एसपी मैदान में हैं। जिसकी बानगी शुक्रवार शाम को छपरा शहर में देखने को मिली। जहां सारण एसपी खुद मैदान में उतरकर अपराधियों पर नकेल कसते दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सारण जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को सारण एसपी के नेतृत्व में छपरा शहर के थाना चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
सारण इस संबंध में सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार शराब तस्करी, अवैध हथियार रखने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त को लेकर जिले के सभी एसडीपीओ, थाना प्रभारी सभी लोग मिलकर 6 बजे से लेकर 10 बजे विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सघन तरीके से वाहनों की तालाशी ली जा रही है। जिससे अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की शिनाख्त करके कार्रवाई की जाएगी।
report - shashi singh