Bihar News : छपरा सदर अस्पताल बना दलालों का अड्डा, शिकायत के बाद एसडीएम ने की छापेमारी, मचा हड़कंप

Bihar News : छपरा सदर अस्पताल दलालों का अड्डा बन गया है. इसकी शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने अस्पताल में छापेमारी की. कहा की जांच में जिसकी गलती पाई जायेगी. उसपर कार्रवाई होगी....पढ़िए आगे

Bihar News : छपरा सदर अस्पताल बना दलालों का अड्डा, शिकायत के बाद एसडीएम ने की छापेमारी, मचा हड़कंप
सरकारी अस्पताल में छापेमारी - फोटो : social media

CHAPRA : सारण जिले का सबसे बड़ा अस्पताल छपरा सदर अस्पताल इन दिनों दलाली का नया अड्डा बना दिखाई दे रहा है। जहां सक्रिय दलाल अस्पताल कर्मियों की मिलीभगत से मरीजों  को निजी अस्पताल में रेफर करवाकर मरीजों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। यदि आप भी जिले के सबसे बड़े अस्पताल सदर अस्पताल में उपचार कराने आते हैं तो सावधान रहें ! क्योंकि यहां बहुत दलाल घूम रहे हैं, जो अस्पताल कर्मी बनकर आपके साथ चिपक जाएंगे और फिर आपको बेच देंगे। जी हां! आपको वहां से किसी निजी अस्पताल में पहुंचा दिया जाएगा। जहां हजारों लाखों रुपए गंवाने के बाद आपको पता चलेगा कि आप तो फंस गए। 

ऐसा ही एक ताजा इस समय सदर अस्पताल से सामने आया है। जहां दूसरे दिन पुनः उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंची बनियापुर निवासी राजमती देवी ने जो बतलाया वह सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल वह महिला मारपीट में गंभीर ज़ख्मी अपने पुत्र का उपचार करवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी। जहां सदर अस्पताल में उपचार करने के बदले उसे एक निजी अस्पताल पहुंचा दिया गया और निजी अस्पताल में महिला से 60 हजार रुपए उपचार के नाम पर ले लिया गया। हालांकि स्थित ढाक के तीन पात की रही। मरीज की स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे पुनः एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया। तब उस महिला को पता चला कि वह फंस गई है। सदर अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने बताया कि राजेंद्र स्टेडियम के समीप स्थित A-वन हॉस्पिटल में उसे कुछ लोग लेकर चले गए और दो दिनों में उसके द्वारा कच्चे बिल पर ₹60 हजार का भुगतान किया गया है। वहां उसके बेटे की स्थिति में सुधार नहीं हुआ और उसे पुनः सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। 

सदर अस्पताल में मरीजों के साथ दलाली का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया। मौके पर जांच के लिए पहुंचे सदर एसडीओ नीलेश तिवारी ने बताया कि बनियापुर थाना क्षेत्र के एक युवक मुकेश कुमार को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भेजने एवं वहां उनसे मोटी रकम वसूलने की शिकायत मिली है। जिसको लेकर जांच की जा रही है। जांच में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

छपरा से शशि की रिपोर्ट 

Editor's Picks