Bihar News : छपरा में मरीज के परिजनों से ठगी करना नर्सिंग होम संचालक को पड़ा महंगा, जांच के बाद एसडीओ ने किया सील
Bihar News : छपरा में मरीज के परिजनों से ठगी करना नर्सिंग होम संचालक को महंगा पड़ गया. जाँच के बाद एसडीएम् ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है. इस करवाई से जिले में हड़कंप मच गया है....पढ़िए आगे

CHAPRA : जिले में उपचार के नाम पर मरीज से मोटी रकम एंठने के मामले कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने जांच के बाद मंगलवार को छपरा शहर में संचालित ए - वन अस्पताल को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिले के बनियापुर निवासी राजमती देवी विगत 14 मार्च को मारपीट में गंभीर ज़ख्मीअपने पुत्र का उपचार करवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी।
जहां सदर अस्पताल में उपचार करने के बदले उसे दलालों द्वारा सदर अस्पताल से छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम के समीप संचालित होने वाले A-वन नामक निजी हाॅस्पिटल में उसे कुछ लोग लेकर चले गए और दो दिनों में उसके द्वारा कच्चे बिल पर ₹60 हजार का भुगतान किया गया है। वहां उसके बेटे की स्थिति में सुधार नहीं हुआ और उसे पुनः सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जिसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ।
इसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत सारण जिलाधिकारी के पास की । शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए सारण जिलाधिकारी ने सदर एसडीओ को मामले की जांच के आदेश दिए। जिस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को छपरा सदर एसडीओ ने ए - वन अस्पताल को सील करने की कार्रवाई अमल में लाएं।
शशि की रिपोर्ट