Bihar Land Records : छपरा में जमीन माफियाओं ने निबंधन कार्यालय के रिकॉर्ड्स में की छेड़छाड़, डीएम ने FIR दर्ज कराने का दिया आदेश

Bihar Land Records : छपरा में भू माफियाओं का नया कारनामा सामने आया है. जहाँ निबंधन कार्यालय में रखे रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की गयी है. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम ने FIR दर्ज कराने का अदेश दिया है.....पढ़िए आगे

Bihar Land Records : छपरा में जमीन माफियाओं ने निबंधन कार्यालय के रिकॉर्ड्स में की छेड़छाड़, डीएम ने FIR दर्ज कराने का दिया आदेश
जमीन का घोटाला - फोटो : SHASHI

CHAPRA : जिले के छपरा में जमीन माफियाओं ने एक नया और खतरनाक खेल खेला है। इस बार निशाने पर रहा सरकारी निबंधन कार्यालय, जहां के रिकॉर्ड्स में छेड़छाड़ कर भू-माफिया फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए लोगों की जमीनें बेचते रहे।

DM अमन समीर की सख्ती से खुला राज

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर को जैसे ही इस घोटाले की भनक लगी, उन्होंने नगर थाना में FIR दर्ज करवाने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शुरुआती जांच में ही कई गंभीर गड़बड़ियां सामने आ गईं।

फर्जीवाड़े का वीडियो आया सामने

इस घोटाले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि दस्तावेजों को कैसे बदला गया। पुराने और नए कागजों की तुलना की गई है, जहां नए दस्तावेजों में फर्जी नाम जोड़े गए हैं।

पुलिस की जांच तेज

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है, और कितने लोगों की जमीनें अवैध तरीके से बेची गई हैं। ASP राज किशोर सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर को अभिलेखपाल कन्हैया मरांडी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। 

छपरा से शशि की रिपोर्ट

Editor's Picks