Bride Kidnap : बिहार में 24 घंटे के भीतर दूसरी दुल्हन का अपहरण, निकाह के बाद जबरन दुल्हन को उठा ले गया प्रेमी, हाथ मलता रह गया दूल्हा

Bride Kidnap :बिहार में विदाई के बाद दुल्हन के अपहरण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरभंगा के बाद अब छपरा में निकाह के बाद दुल्हन का अपहरण कर लिया गया है.....पढ़िए आगे

Bride Kidnap : बिहार में 24 घंटे के भीतर दूसरी दुल्हन का अपहरण, निकाह के बाद जबरन दुल्हन को उठा ले गया प्रेमी, हाथ मलता रह गया दूल्हा
दुल्हन का अपहरण - फोटो : SHASHI

CHAPRA : जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ससुराल जा रही नई नवेली दुल्हन का रास्ते में चार अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया। यह घटना ससना गांव के समीप उस समय हुई। जब दूल्हा अपनी पत्नी को ब्रेजा कार में विदा कराकर घर लौट रहा था। सूत्रों के अनुसार, रास्ते में टियागो कार सवार युवकों ने ब्रेजा कार को ओवरटेक कर रोका और जबरन दुल्हन को अपनी गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। 

इस दौरान दूल्हा, उसकी साली और अन्य परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। अपहरण के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि घटनास्थल पर मौजूद एक युवक ने दुल्हन को अपनी प्रेमिका बताया। दूल्हा असम निवासी बताया जा रहा है, जो हाल ही में अपने मामा के घर साहजितपुर पिपरपांती आया था। वहीं से रविवार को उसकी बारात जनता बाजार क्षेत्र गई थी, जहां मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ। शादी के अगले ही दिन विदाई के दौरान यह वारदात हुई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दूल्हे की ओर से तीन नामजद और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की टीम दुल्हन की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

छपरा से शशि की रिपोर्ट

 

Editor's Picks