Crime In Vaishali: 14 घंटे ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 4 साल के मासूम को छुड़ाया

वैशाली में एक मासुम का अपहरण हो गया।परिवार वालों ने बच्चे को बचाने के लिए पुलिस से फरियाद की। पुलिस ने फौरन टीम का गठन किया और बच्चे की तलाश में जुट गई।14 घंटे की छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता मिली और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया।

child from clutches of kidnappers
अपहरणकर्ता से मासूम को किया बरामद- फोटो : Reporter

Crime In Vaishali: वैशाली पुलिस ने 14 घंटे के भीतर 4 वर्षीय शिवा कुमार उर्फ रेयांस को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस और बच्चे के परिजनों को राहत की सांस ली है।बता दें रविवार शाम 5 बजे गोरौल थाना क्षेत्र के बभन टोली गांव से दो बाइक सवार बदमाश बच्चे को अगवा कर ले गए थे। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने तत्काल महुआ एसडीपीओ सुमन सुरभ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए महुआ थाना क्षेत्र के मस्जिदिया गांव के पास एक बगीचे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। 

महुआ एसडीपीओ सुमन सुरभ ने गोरौल थाना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बच्चे की बहन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर छापेमारी की थी। बच्चे के सकुशल बरामद होने के बाद परिवार के लोग वैशाली पुलिस का लगातार आभार जता रहे हैं वहीं मासुम के मां के आंख में खुशी के आंसू हैं।

रिपोर्ट- अमरेश कुमार शर्मा


Editor's Picks