Bihar Crime News : शादी समारोह में टेंट लगाने आये युवक ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News : बिहार में आये दिन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है. एक बार फिर शादी समारोह में टेंट लगाने आये युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है...पढ़िए आगे
GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में टेंट लगाने आए एक युवक ने एक नौ वर्षीय बच्ची के साथ रविवार की रात में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। वही इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक बसडिला खास गांव निवासी श्रीभगवान साह से नगर थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है। वही पुलिस इस मामले में पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची है। नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित युवक बच्ची के गांव में आयोजित शादी में टेंट लगाने के लिए आया था।
उन्होंने कहा की इस दौरान मौका देखकर आरोपित युवक ने बच्ची को मिठाई खिलाने के बहाने घर की छत पर लेकर जाने के बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई हैं।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट