BIHAR CRIME - सरकारी कार्य में बाधा डालकर फंस गए, पुलिस ने एक दर्जन लोगों को खिलाई हवालात की हवा

पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक दर्जन आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया गया कि आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर इन लोगों ने हमला किया था।

BIHAR CRIME - सरकारी कार्य में बाधा डालकर फंस गए, पुलिस ने एक दर्जन लोगों को खिलाई हवालात की हवा
एक दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार।- फोटो : RISHAV KUMAR

HAJIPUR : देसरी थाना ने पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक दर्जन आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने थाने पर लाकर पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। 

उन्होंने कहा कि बीते 29 नम्बर को देसरी थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि देसरी थाना कांड संख्या 30/22  के अभियुक्त अंकित कुमार किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने साथियों के साथ अवैध हथियार लेकर अपने घर में छिपा है। 

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु देसरी थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर छापेमारी की गई तो घर के स्वजन पुलिस छापेमारी दल से हाथापाई करने लगें और अंकित कुमार एवं उसके साथियों को पिछे के दरवाजे से भगा दिया गया एवं पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल का हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया, हाथापाई के क्रम में दो तीन पुलिसकर्मियों को हल्की चोट भी आई। 

तुरंत अतिरिक्त बल भेज कर स्थिति को नियंत्रित किया गया और उपद्रव करने वालों में से 12 आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपित शिवम कुमार, धर्मनाथ सिंह, उदय कुमार, पंकज कुमार, अभय कुमार, सिकन्दर कुमार, चंदन कुमार, कुणाल कुमार, नवनीत कुमार,सुशीला कुमारी, अनुराधा कुमारी, किम्मी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं भागे आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मामले में देसरी थाना प्राथमिकी  दर्ज कर गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार








Editor's Picks