BIHAR CRIME - पटना मेयर सीता साहू के बॉडीगार्ड के साथ हुआ हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत

BIHAR CRIME - पटना मेयर के बॉडीगार्ड की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक की पत्नी गर्भवती बताई गई है।

BIHAR CRIME - पटना मेयर सीता साहू के बॉडीगार्ड के साथ हुआ हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत
मेयर सीता साहू के बॉडीगार्ड की मौत- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 8 के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया। जिससे पुलिस कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना गंगा ब्रिज थाने की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। और घटना की जानकारी कांस्टेबल के परिजनों को दिया सूचना मिलते ही कांस्टेबल की पत्नी भी सदर अस्पताल पहुंच गई। मृतक कांस्टेबल की पहचान मधेपुरा जिले के  हरदेव मंडल के 36 वर्षीय पुत्र कपिल देव कुमार मंडल बताया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार कपिल देव कुमार मंडल पटना मेयर सीता साहू के सुरक्षा गार्ड में तैनात है। ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक सवार होकर हाजीपुर अपने किराए के मकान में आ रहे थे तभी हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के पाया नंबर 8 के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसे कपिल देव कुमार मंडल की मौत मौके पर ही हो गई। 

ड्यूटी खत्म होने के बाद लौट रहे थे वापस

सूचना पाकर मौके पर पहुंची गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक कांस्टेबल की पत्नी लवली कुमारी हाजीपुर यातायात थाने में तैनात है। जो सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पश्चिम में किराए के मकान में रहती है। कपिल देव कुमार मंडल ड्यूटी खत्म होने के बाद वहीं आ रहे थे। मृतक के पत्नी लवली देवी भी गर्भवती बताई गई है। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। सर में अधिक चोट लगने के कारण मौके पर मौत हुई है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। पटना पुलिस लाइन में भी घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks