Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में युवक का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप,परिजनों में मचा कोहराम

युवक का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में अहले सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव लोगों ने देखा. शव देखते हीं परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई जिसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद पुरे मामले की सुचना ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस को दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं .

ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा के पास अहले सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शव युवक के कमरे में ही पड़ा हुआ था, जिसकी पहचान 27 वर्षीय नागेंदर साह के रुप में हुई है वह मजदूरी का काम करता हैं . स्थानीय लोगों ने बताया की विवाद का कारण  2 दिन पूर्व चाय पीने के पैसा को लेकर हुआ था और कल रात मे शव मिला हैं.

मामले को लेकर परिजनों द्वारा हत्या की बात कही जा रही है फ़िलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस तमाम बिंदू पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं. वहीं पूरे मामले को लेकर ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि आज अहले सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा हॉल के पास एक कमरे में एक युवक का डेड बॉडी पड़ा हुआ है जिसके बाद मौके पर पहुंचा गया.

 तमाम बिंदुओं पर जांच करने के बाद डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही परिजन द्वारा हत्या की बात कही गई है फिलहाल अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा 


Editor's Picks