Bihar Crime: पटना में अपराधी बेलगाम, सरकार की नाक के नीचे प्रिंसीपल से तीन लाख की छिनतई, पुलिस पीट रही है लकीर

पुलिस की कथित चौकसी के बाद भी राजधानी पटना में अपराधी अपराध की घटना को अंजाम दे कर फरार हो जा रहे हैं। राजधानी की सबसे व्यस्त सड़क बेली रोड पर घटना घट रही है, सरकार की नाक के नीचे अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं ।

bihar News
पटना में अपराधी बेलगाम- फोटो : Social media

Bihar Crime: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने बैंक से 3 लाख 10 हजार रुपये की निकासी कर घर जा रही प्रिंसीपल से छिनतई की है।

पटना के सचिवालय थाना अंतर्गत बेली रोड के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। घटना को जानकर इलाके के लोग भी हैरान रह गये। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 

घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए हैं।  प्रिंसिपल ने घटना सूचना थाने को दी है। सूचना मिलने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। 

गश्ती, पुलिस की कथित चौकसी के बाद भी राजधानी पटना में अपराधी अपराध की घटना को अंजाम दे कर फरार हो जा रहे हैं। राजधानी की सबसे व्यस्त सड़क बेली रोड पर घटना घट रही है, सरकार की नाक के नीचे अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं और सरकार कहते हैं बिहार में अपराध के ग्राफ में कमी आई है।

रिपोर्ट- अनिल कुमार

Editor's Picks