BIHAR CRIME - घर बनाने के बदले 5 लाख रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार अपराधियों ने आइटीबीपी जवान को मारी गोली, हालत गंभीर

BIHAR CRIME - रंगदारी में पांच लाख नहीं देने पर बदमाशों ने आईटीबीपी जवान को गोली मार दी। जिसके बाद घायल जवान को पीएमसीएच रेफर किया गया है।

BIHAR CRIME - घर बनाने के बदले 5 लाख रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार अपराधियों ने आइटीबीपी जवान को मारी गोली, हालत गंभीर
ITBP जवान को मारी गोली।- फोटो : RISHAV KUMAR

HAJIPUR - जिले के सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में अपराधियों ने छत्तीसगढ़ में तैनात आइटीबीपी जवान को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान छपरा जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र के माजी पुर डिगरा गांव निवासी तारकेश्वर सिंह के 36 वर्षीय पुत्र विपुन कुमार  सिंह बताया गया है। 

इस संबंध में घायल आइटीबीपी जवान के परिजनों ने बताया कि अपराधी चार-पांच दिन पहले पहुंचकर काम कर रहे मजदूरों को काम बंद करने को लेकर कहा था। इससे पहले भी उत्पाद मचा कर सभी ने तोड़फोड़ कर दिया था। आज निर्माण अधीन मकान देखने गए थे तो अपराधी पहुंचे और गोली चल दिया है। 

मांगी थी पांच लाख की रंगदारी

अपराधियों द्वारा आइटीबीपी जवान को घर बनाने के बदले ₹500000 रंगदारी की डिमांड किया था। ₹500000 रंगदारी नहीं देने पर आज अपराधियों ने आइटीबीपी जवान को गोली मार कर घायल किया है। घायल आइटीबीपी जवान के दोनों पैरों में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटे हैं।

REPORT - RISHAV KUMAR


Editor's Picks