BIHAR CRIME - साइकिल के पार्टस से बनाते थे देसी पिस्तौल, एक साथ 4 मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी में जखीरा देख पुलिस भी हो गई हैरान

BIHAR CRIME - अवैध हथियारों की मंडी कहे जानेवाले मुंगेर में चार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में साइकिल पार्ट्स जब्त किए हैं। बताया गया इनका इस्तेमाल गन बनाने में होता था।

BIHAR CRIME - साइकिल के पार्टस से बनाते थे देसी पिस्तौल, एक साथ 4 मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी में जखीरा देख पुलिस भी हो गई हैरान

MUNGER - मुंगेर में हथियार निर्माता साइकिल के पार्ट्स से भी देसी पिस्टल का निर्माण करते हैं । इस मामले में सदर एसडीपीओ ने बतलाया कि यह खुलासा तब हुआ जब मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दियारा में पकड़ाए 4 मिनी गन फैक्ट्री में भारी मात्रा में साइकिल का पार्ट मिला। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साइकिल पार्ट से हथियार का पार्ट्स बनाया जाता है ।

मुंगेर जो कि अवैध हथियारों की मंडी के नाम से जाना जाता है । यहां हर तरह के हथियार का निर्माण भी होता है और उन हथियारों के निर्माण तरह तरह के लोहे का उपयोग किया जाता है  पर जब अवैध मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के दौरान पुलिस को हथियार बनाने उपकरण के साथ साइकिल के पार्ट मिले तो पुलिस ने भी नहीं सोचा होगा कि इससे पिस्टल के पार्ट भी बनाए जाते होगें । 

दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तारापुर दियारा में पुलिस को सूचना मिली भारी मात्रा में हथियार बनाने का काम चल रहा है । जिसके बाद एसपी के निर्देश पर जब वहां पुलिस की टीम पहुंची तो वहां अवैध हथियार बनाने का कारोबार चल रहा था । जहां पुलिस ने छापेमारी कर  चार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और भारी मात्रा में हथिया बनाने का समान और साइकिल के पार्ट को भी बरामद किया।

एक को किया गिरफ्तार

 हथियार निर्माण करते एक कारीगर विनोद कुमार को गिरफ्तार किया ।  जबकि अन्य कारीगर दियारा का फायदा उठा भागने में सफल रहे । 

इस मामले में मुंगेर सादर एडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रहा था कि गंगा पार गंडक नदी के कछाड़ में हथियार बनने का काम चल रहा है जिसको ले छापेमारी की गई और सफलता मिला  और साथ ही खुलासा करते हुए बताया कि हथियार निर्माण में उपयुक्त आने वाले औजार के साथ जो साइकिल का फ्रॉक पार्ट मिला उससे हथियार निर्माता पिस्टल का पार्ट बनाने के उपयोग में लाता है । खास कर इसका उपयोग मैगजीन बनाने के अलावा अन्य भी कई पार्ट बनाए जाते है ।

रिपोर्ट - मो. इम्तियाज खान


Editor's Picks