Bihar Crime: सीएम नीतीश के गृह जिले में डबल मर्डर, पति-पत्नी के अधजले शव मिलने से सनसनी

Bihar Crime: नालंदा में डबल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है।बुजुर्ग पति पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव को जला दिया गया।

Double murder in CM's home district
सीएम के गृह जिले में डबल मर्डर- फोटो : Reporter

Bihar Crime:सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में  पति पत्नी के अधजले शव मिलने से सनसनी मची हुई है । अपराधियों ने बेरहमी से पति पत्नी की हत्या कर शव को जला देने का प्रयास किया है।  घटना छबिलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव का है। मृतक के पुत्र विपिन कुमार ने बताया कि वह पुराने मकान से कुछ दूरी पर नया मकान बनाया है उसी घर में रहता है । और माता-पिता पुराने वाले मकान में रहते थे। सुबह जब वह पुराने वाले मकान में पहुंचा, जहां माता-पिता रह रहे थे। दरवाजा खुला हुआ था । नाली से खून बह रहा था। जैसे ही घर के अंदर गया तो देखा कि मम्मी-पापा आग से जल रहे थे । उसने घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों और भाइयों को दी। 

शोर गुल सुन ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आसपास के कमरों में किसी तरह के आपत्तिजनक चीज दिखाई नहीं दी। 


घटना की जानकारी मिलते ही छबीलापुर थानाध्यक्ष भारी संख्या पुलिस वालों के साथ गांव पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं उन्होंने बताया कि फिलहाल कमरे को सील कर दिया गया है डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks