BIHAR CRIME - बिहार में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या, प्रखंड शिक्षा कार्यालय में बीआरपी के पद पर था कार्यरत
BIHAR CRIME - BEO ऑफिस में बीआरपी के पद पर काम कर युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार को उसका शव सड़क पर खून से सना हुआ मिला। पहले इसे हादसा माना गया, लेकिन बाद में सीने में गोली के दाग मिलने के बाद हत्या बताया गया।
MOTIHARI - बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियो ने बीआरपी को गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान कुबेर पांडेय उर्फ अभिनंदन पांडेय के रूप में किया गया । मृतक पहाड़पुर प्रखंड शिक्षा कार्यालय में बीआरपी पद पर कार्यरत थे।
घटना गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया के पास की बतायी जा रही है। जहां सड़क पर गिरे बीआरपी को ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल पहुचाया ।अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में सड़क दुर्घटना में बीआरपी की मौत की बात कह पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया।
सीने में मिला बुलेट
पहले इसे सड़क हादसा माना जा रहा था, वहीं जब पोस्टमार्टम शुरू किया गया तो डॉक्टरों को उसके सीने में बुलेट का निशान दिखा। जिसके बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। मामला सामने आते ही एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर त्वरित करवाई का दिया निर्देश ।
वही घटना स्थल पर गोबिंदगंज थाना अध्यक्ष पहुचकर जांच में जुटे है।बीआरपी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि पूर्व में हरसिद्धि व अरेराज प्रखंड शिक्षा कार्यालय में डाटा ऑपरेटर रह चुका है ।
रिपोर्ट - हिमांशु मिश्रा