Bihar Crime - बच्चों के विवाद में हुई फायरिंग, पड़ोसी ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Bihar Crime- मुजफ्फरपुर से हथौरी थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद में गोलाबारी की घटना सामने आई है। पड़ोसी ने ही युवक संजय राय को तीन गोली मार दी । घयाल को इलाज के लिए गंभीर स्थिति में SKMCH में भर्ती कराया गया है.

 युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
युवक को मारी गोली, हालत गंभीर- फोटो : MANIBHUSHAN

Muzaffarpur -  मुजफ्फरपुर से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बच्चो के विवाद हुई गोलीबारी मे संजय राय नामक व्यक्ति को तीन गोली मारी गई है । जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर नया टोला से सामने आ रही है। 

 जहाँ बच्चो के मामूली विवाद में गोलबारी में संजय राय को तीन गोली लगी है। इसके अलावा उस पर चाकू से भी हमला किया गया है।  बताया जा रहा है कि बच्चों के विवाद में पड़ोसी से ही झड़प हुई है। जिसके बाद पड़ोस के ही रहने वाले युवक ने अपने साथियो के साथ संजय राय पर जानलेवा हमला कर दिया। 

 पड़ोस के ही रहने वाले रामदेव राय के पोता के द्वारा दुनाली बंदुक से फायरिंग की गई, जिसमे तीन गोली संजय राय को लगी. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए गंभीर स्थिति में SKMCH में भर्ती कराया गया है.

घायल के पिता राजनंदन राय ने बताया कि नया टोला के नजदीक रामदेव राय के पोते ने उनके बेटे पर गोली चला दी. पहले से कोई विवाद नहीं था, बस मामूली विवाद था. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच मे जुटी हई है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर में बताया कि घटना की सूचना मिली है, मामले की जाँच की जा रही  रहे है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट 

Editor's Picks