Bihar Crime: रवि यादव की कार ओवरटेक कर अपराधियों ने 10 गोलियां मारी, 5 किमी पहले से रेकी कर रहे थे बदमाश
Bihar Crime: मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने बहन को ससुराल छोड़कर आ रहे युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया है। अपराधियों ने पहले युवक का 5 किमी तक पीछा किया फिर गोली मारकर हत्या कर दी।
Bihar Crime: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मधेपुरा का है। जहां सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने एक कार सवार युवक को ताबड़तोड़ गोलियों मारी है। आरोपी ने युवक को 10 गोली मारी है जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-13 निवासी सुभाष यादव के बेटे रवि यादव के रुप में हुई है।
5 किमी तक किया पीछा
बताया जा रहा है कि रवि यादव को मारने से पहले आरोपियों ने 5 किमी तक रेकी की। रवि का पीछा करते हुए अपराधियों ने अरजपुर से भिट्ठा टोला जाने वाली सड़क पर जमुनिया मोड़ के पास सुनसान जगह देखकर रवि की कार को ओवरटेक किया और उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। रवि के शरीर पर 10 बुलेट के निशान हैं। रवि के चेहरे, पेट, छाती और हाथ में गोली लगी है।
ओवरटेक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं रवि की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि रवि 2 दिसंबर को बहन को ससुराल छोड़ने कांप बलिया गया था। वहीं बहन को ससुराल छोड़ने के बाद शाम में रवि घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसका पीछा कर घटना को अंजाम दिया। परिजनों का कहना है कि रवि की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
परिजनों में मचा कोहराम
घटना को लेकर रवि के ससुर धुरिया निवासी प्रकाश यादव बताया कि 'हम लोगों को जानकारी मिली कि रवि का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी मिलते ही हम लोग चौसा अस्पताल पहुंचे तो देखा कि रवि का शव पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर गोलियों के निशान हैं। लगभग 10 गोली लगी है। इसके बाद हम लोग पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल आ गए।' रवि का पुश्तैनी घर मधेपुरा में है लेकिन उसका परिवार पूर्णिया में रहता है।