Bihar crime: साइबर ठगों की ठगी का लेटेस्ट टेक्नीक , टेलीग्राम के जरिए मिनटों में अकाउंट होगा खाली, आप भी हो जाइए सावधान
टेलीग्राम एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, लेकिन इसका इस्तेमाल साइबर अपराधियों द्वारा भी किया जाता है। इसलिए, इस तरह के प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले अज्ञात लोगों के संदेशों पर विश्वास करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करना चाहिए।
CYBER THUG NEW WAY OF CHEATING: साइबर ठग इन दिनों साइबर ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं और लोगों से पैसों की ठगी कर रहे है। ऐसे ही ठगी के शिकार हुआ मुंगेर के पूरबसराय निवासी एक 12वीं कक्षा का छात्र . छात्र के साथ एक हैरान करने वाली घटना हुई है। वह दिल्ली में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। इसी बीच, उसे टेलीग्राम पर रुपये दोगुने करने का लुभावना ऑफर मिला। झांसे में आकर उसने अपने रिश्तदारों से पैसा जुटाया और ठगों के हवाले कर दिया।
छात्र को कुछ दिन पहले एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया था। इस ग्रुप में उसे रुपये दोगुने करने का आकर्षक प्रस्ताव दिया गया। विश्वास में आकर छात्र ने अपनी मौसी, चाची और अन्य रिश्तदारों से 25-50 हजार रुपये उधार लेकर कुल 4.67 लाख रुपये ठगों को दे दिए। जब उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है, तो उसने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि छात्र की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि छात्र एक होनहार बच्चा है और इस घटना से वह काफी दुखी है। इसलिए, पुलिस ने छात्र की काउंसलिंग भी की है ताकि वह किसी गलत कदम न उठा ले।
साइबर थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील किया है कि मोबाइल पर किसी प्रकार के झांसा में लोग नहीं आए। अन्यथा ठगी का शिकार हो सकते हैं।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान