BIHAR CRIME: मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारी फिर फरार, पुलिस ने बरामद की लाखों की विदेशी शराब

BIHAR CRIME: मुजफ्फरपुर जिले में एक बड़ी शराब तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक और दो पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।

 शराब कारोबारी फिर फरार
शराब कारोबारी फिर फरार- फोटो : Reporter

BIHAR CRIME:   पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफियाओं का कारोबार लगातार जारी है। मुजफ्फरपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद शराब की बड़ी खेपें पकड़ी जा रही हैं। ताजा मामले में तुर्की थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनपुर गांव स्थित राम जीवन साह के बथान में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 307 लीटर की विदेशी शराब बरामद की, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

हालांकि, पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम फरार कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks