BIHAR CRIME - समस्तीपुर में डबल मर्डर! बदमाशों ने टोटो चालक और व्यावसायी को मारी गोली, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस
BIHAR CRIME - समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मरनेवालों में टोटो चालक और व्यवसायी शामिल है। वहीं दिनदहाड़े डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया है।
SAMASTIPUR : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही घटनास्थल पर जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे और फोरेंसिक टीम की मदद से साक्षी जुटाने में जुटे हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हत्या भूमि विवाद को लेकर हुई है। जिसमें नगर थाना क्षेत्र के गुजारी बाजार निवासी विजय गुप्ता और सुधीर मद्दान के साथ एक जमीन को देखने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव में गए थे। टोटो से लौटने के दौरान बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें टोटो चालक और विजय गुप्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वही साथ में बैठा विजय गुप्ता का पार्टनर सुधीर मतदान भागने में सफल हो गया। हालांकि मृतक टोटो चालक की पहचान नहीं हो सकी है। बताते चले की कुछ ही दिन पूर्व जमीनी विवाद में मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में भी दोहरा हत्याकांड की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। फिलहाल पुलिस पार्टनर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।
समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट