Bihar crime Nalanda bet Mukhiya Murder: नालंदा जिले में मुखिया और जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
कारू तांती की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बतौर जदयू नेता और पंचायत मुखिया, उनकी हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
Bihar crime Nalanda bet Mukhiya Murder: बिहार के नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने आट ग्राम पंचायत के मुखिया कारू तांती की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक न केवल पंचायत के मुखिया थे, बल्कि जदयू के प्रखंड स्तर के नेता भी थे।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, 72 वर्षीय कारू तांती सुबह जब अपने घर से बाहर निकले, तभी बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला किया। पीछे से गोली मारे जाने के बाद कारू तांती जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत इलाज के लिए बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में परवलपुर और बेन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। बेन थाना प्रभारी राजू रंजन कुमार ने बताया कि मुखिया पर हमला उनके घर के दरवाजे पर ही किया गया।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए पटना से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) टीम को भी बुलाया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हत्या की वजह का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है और पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है।