BIHAR CRIME NEWS: दहेज की बली बेदी पर फिर चढ़ी एक विवाहिता, मायके वालों ने दर्ज कराया मुकद्दमा

BIHAR CRIME NEWS: दहेज की बली बेदी पर फिर चढ़ी एक विवाहिता, मायके वालों ने दर्ज कराया मुकद्दमा

BIHAR CRIME NEWS: कहते हैं बेटी की डोली पिता के घर से निकलती है और अर्थी पति के घर से..चंडी थाना इलाके के मोकिमपुर गांव में विवाहिता की अर्थी एम्बुलेंस से निकली और कंधा देने वाला पति हीं फरार था. मांग में पति का नाम का सिंदुर भरे गौरी कुमारी जब ससुराल पहुंची तो उसे कहां पता था कि वह जिसके नाम का सिंदुर लगा रही है वहीं उसका कत्ल कर देगा. गौरी की तमन्ना थी कि वह भी अपना संसार बसाएगी, लेकिन घर बसने से पहले हैं आठ लोगों ने मिलकर दहेज के लिए उसका कत्ल कर दिया.  दहेज लोभी ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रुपए और बाइक नहीं देने पर विवाहिता की फंदे से लटका कर हत्या कर दिया.  युवती की 5 महीने पहले ही शादी हुई थी। मायके वालों ने 8 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई है ।मृतका सुनील कुमार की 18 वर्षीय पत्नी गौरी कुमारी है । 

पटना जिला के बख्तियारपुर थाना के सरैया गांव निवासी मृतका के भाई अंकित कुमार ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वालों द्वारा 2 लाख रुपए और बाइक की मांग की जाने लगी ।  फोन से भी कई बार इसकी मांग की गई । शादी में रूपए खर्च होने के कारण हाथ खाली था इसलिए हमलोगों ने रुपए देने से इंकार कर दिए । इसके बाद से उसे मारपीट और प्रताड़ित किया जाने लगा सोमवार को पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उसकी बहन की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने जा रहा है । 

सूचना पर जब हमलोग उसका पीछा किए तो बिंद थाना इलाके के समीप एंबुलेंस से शव ले जा रहा था । हमलोग को देखकर ससुराल के सभी लोग एंबुलेंस छोड़कर फरार हो गया । उसके बाद को घटना की जानकारी चंडी थाना की दिए । इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 

थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है मायके वालों ने आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या और प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है ।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks