BIHAR CRIME NEWS : गया पुलिस ने हार्डकोर नक्सली बैजनाथ सिंह यादव को किया गिरफ्तार, थाना से लूटी गयी राइफल और जिंदा कारतूस किया बरामद
GAYA : गया पुलिस द्वारा नक्सलियों के गया जिले से पूर्णतया सफाई को लेकर चलाई जा रही अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुआ थाना क्षेत्र के कठवारा गांव से हार्डकोर नक्सली बैजनाथ सिंह यादव को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सली से वर्ष 1997 में चंदौती थाना से लूटी गई पुलिस की एक 303 की राइफल 21 जिंदा कारतूस और एक पीस मैगजीन बरामद किया गया है। एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार नक्सली बैजनाथ सिंह यादव के खिलाफ चंदौती थाना, आमस थाना व गुरुवा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में शामिल होने को लेकर मामला दर्ज है।
इसके अलावा धारा 302 और आर्म्स एक्ट कांडों में वह वांछित अभियुक्त था और इन दिनों वह फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस इस नक्सली की गिरफ़्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गया से मनोज की रिपोर्ट