Bihar Crime News: वैशाली में 5 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपराधियों ने हल्का कर्मचारी को उठाया, मचा हड़कंप
Bihar Crime News: पीड़ित परिवार ने तुरंत औद्योगिक थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों का पता लगाया और हल्का कर्मचारी को आरा से सकुशल बरामद कर लिया।
VAISHALI: वैशाली जिले के देसरी आंचल में तैनात एक हल्का कर्मचारी का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत कर्मचारी को आरा से बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, हल्का कर्मचारी को एक फोन आया था जिसमें उसे पटना रेलवे स्टेशन बुलाया गया था। वहां पहुंचने पर अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया और फिरौती मांगी। परिवार वालों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
पीड़ित परिवार ने तुरंत औद्योगिक थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों का पता लगाया और हल्का कर्मचारी को आरा से सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि, अपराधी अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
बताया गया है कि हल्का कर्मचारी को फोन आया और उससे फोन पर बात करते हुए अपने गाड़ी से ड्राइवर के साथ पटना रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर अपने ड्राइवर को गाड़ी लगाकर रहने की बात कही और फिर कहा कि हम कुछ देर में आते हैं लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद हल्का कर्मचारी का अता-पता नहीं मिल सका। जिसके बाद परिवार वालों को अपराधी के द्वारा एक फोन आया जिसमें कहा गया कि वह 5 लाख दो हम लोग बिजनेस के टीम है और घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए हैं। इसके बाद परिवार में खलबली मच गई और परिवार वाले आनन फानन में हाजीपुर के औधोगिक थाने पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कही।
परिवार वालों के द्वारा अपराधियों को 50 हजार रुपए भी यूपीआई के तहत दे दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लग गई है। अपहरण हुए हल्का कर्मचारी से थाने में लाकर पूछताछ करने में भी औद्योगिक थाने की पुलिस लगी हुई है। बताया गया कि जैसे ही अपराधियों को पुलिस की भनक लगी अपराधियों के द्वारा देसरी में तैनात हल्का कर्मचारी हरेंद्र राम को छोड़ दिया गया। जिसके बाद मौके से अपराधी फरार हो गए। वहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करने में लगी हुई है। हल्का कर्मचारी हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी यीशुपूर्व का रहने वाला बताया गया है।
हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट