Bihar Crime News: कटिहार में भू- माफिया का कहर, विवादित जमीन बनाते हैं निशाना, वीडियो वायरल होते हीं मचा हड़कंप
कटिहार में कुछ भू- माफिया द्वारा उसे जमीन को कब्ज़ा करने के लिए जबरन उन पर दबाव बनाया जा रहा है. इसके तहत झूठा मुकदमा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैरियारैखा स्थित उनके घर में पहुंचकर जबरन मारपीट और धमकाया जा रहा है, जिसका वीडियो भी सीसीटीवी फुटेज मे
Bihar Crime News: कटिहार में भू- माफियाओं के कहर से लोग परेशान हैं. रिश्तेदारी में आपसी विवादित जमीन को भू-माफिया निशाना बनाते हैं और जबरन जमीन बेचने, कब्जा करने के लिए हर तरह के हथकंडा अपना रहे हैं. ताजा मामला कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास के ढेर दीघा जमीन के प्लॉट से जुड़ा हुआ है. काफी महंगे इस जमीन को लेकर पहले से ही मामला कोर्ट में है, इस बीच दीपा देवी और उनके बेटा का आरोप है कुछ भू- माफिया द्वारा उसे जमीन को कब्ज़ा करने के लिए जबरन उन पर दबाव बनाया जा रहा है. इसके तहत झूठा मुकदमा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैरियारैखा स्थित उनके घर में पहुंचकर जबरन मारपीट और धमकाया जा रहा है, जिसका वीडियो भी सीसीटीवी फुटेज में उपलब्ध है. पीड़ित परिवार अब इस मामले में प्रशासन से इंसाफ का गुहार लगा रहा है.
वहीं पूरे मामले पर सदर डीएसपी ने कहां की निश्चित तौर पर यह मामला उनके संज्ञान में है और सहायक थाना के इस मामले में पीड़ित पक्ष के आवेदन पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है, जहां तक हाल के दिनों में जमीनी विवाद और भू माफिया की कहर की चर्चा है इसके पीछे कई कारण है जिसको दूर करने के लिए या इससे जुड़े अपराध को रोकने के लिए कटिहार पुलिस हमेशा एक्टिव है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह