BIHAR CRIME NEWS : छपरा के वाटर पार्क में बदमाशों ने की युवक की गला रेतकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
BIHAR CRIME NEWS : छपरा के वाटर पार्क में बदमाशों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है...पढ़िए आगे
CHAPRA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है। इसी कड़ी में छपरा शहर में स्थित एक वाटर पार्क परिसर में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बताई जाती है। युवक का शव गुरुवार को बरामद किया गया।
युवक के गर्दन पर मिले निशान से युवक की गला रेत हत्या करने का अंदेशा जताया जा रहा है। वाटर पार्क से युवक का शव मिलने की सूचना पर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में एएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में स्थित एक वाटर पार्क से एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक के गर्दन पर मिले निशान से प्रतीत होता है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया जा रहा है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापामारी कर रही है।
छपरा से शशि की रिपोर्ट