BIHAR CRIME NEWS : मोतिहारी में बाइक छिनने के दौरान बदमाशों ने बैंककर्मी को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

BIHAR CRIME NEWS : मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक बैंककर्मी को गोली मार दी. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है...पढिये आगे

BIHAR CRIME NEWS : मोतिहारी में बाइक छिनने के दौरान बदमाशों ने बैंककर्मी को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

MOTIHARI : मोतिहारी जिला के अरेराज -बेतिया मुख्य मार्ग पर लौरिया पेट्रॉल पम्प व रढिया राय टोला के बीच बाइक छीनने के दौरान अपराधियो ने बैंक कर्मी को गोली मार दी। जिसके बाद बैंक कर्मी को 112 गाड़ी की मदद से इलाज के लिए अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद गोबिंदगज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। जख्मी बैंक कर्मी बेतिया जिला के मैनाटाड़ का शुभम कुमार बताया जा रहा है, जो हरदिया चौक स्थित आरबीएल प्राइवेट बैंक का कर्मी बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बैंक बंद कर घर जाने के दौरान बाइक सवार अपराधियों द्वारा बाइक छीनने का प्रयास किया गया। जिसका विरोध करने पर अपराधियो द्वारा बैंक कर्मी को गोली मार दिया गया। अनुमंडलीय अस्पताल डॉ कमल कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी के बाएं हाथ मे गोली लगी है। गोली हाथ मे ही फंस गया है। जिसको लेकर मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। वही गोबिंदगज इंस्पेक्टर राजू कुमार मिश्र ने बताया कि जख्मी बैंक कर्मी को मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks