BIHAR CRIME NEWS : कटिहार में चार बच्चों की माँ की निर्मम तरीके से हुई हत्या, पड़ोस की युवक पर लगा आरोप, जांच में जुटी पुलिस
KATIHAR : कटिहार में खेत में बकरी चराने गई महिला के निर्मल तरीके से बदमाशों ने हत्या कर दी है। पड़ोस के युवक पर हत्या का आरोप लगा है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाफलागंज के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है की कंचन देवी खेत से बकरी लाने के लिए गई थी।
इस दौरान पड़ोस के ही युवक हिमाचल ने कंचन को गर्दन के बगल में दविया से वार कर हत्या दिया। अब चार बच्चे की मां कंचन की हत्या का क्या वजह है। इसमें परिवार के लोग भी कुछ बोलने के लिए असमर्थ है। मृतका कंचन की सास के माने तो उनका बेटा बाहर मजदूरी करता है।
सास ने बताया की पड़ोस के ही रहने वाले हिमाचल उनके घर पर आना जाना भी करता था। अचानक किस बात को लेकर विवाद हुआ है। यह उन्हें भी पता नहीं है। फिलहाल पुलिस शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मुफ्फसिल थाना इंस्पेक्टर जल्द हत्या के आरोप में फरार हिमाचल को गिरफ्तार का दावा कर रहे है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट