Bihar Crime News : मोतिहारी पुलिस ने 10 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया है। वहीँ पुलिस ने मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे

10 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने 10 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।सदर डीएसपी 2 के नेतृत्व में पुलिस ने लखौरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई किया है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ का तस्कर लखौरा थाना क्षेत्र में देखा गया है। एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर डीएसपी जीवेश मिश्रा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी ने सूचना सत्यापन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए लखौरा थाना क्षेत्र के छोटा पकड़ी में कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर पुलिस ने गिरफ्तार भोला राय के घर से ब्राउन सुगर 112 किलो, चरस 6.10 किलो ग्राम, गांजा 2.140 किलो ग्राम बरामद किया गया है। बरामद मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। 

गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस के समक्ष कई राज खोला है। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है। छापेमारी टीम में सदर डीएसपी 2  जितेश पांडेय, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर अरशद राजा, लखौरा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, अपर थाना अध्यक्ष अंकित कुमार सहित शामिल थे।

मोतिहारी से श्याम की रिपोर्ट