Bihar Crime News: मधेपुरा से अपहृत दो युवकों को पटना पुलिस ने सकुशल किया बरामद, हथियार के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bihar crime news: पटना पुलिस ने मधेपुरा से अपहरण मामले का खुलासा महज 48 घंटे में कर दिया है। बीते 1 अक्टूबर को बिहार के मधेपुरा जिले से दो युवकों का अपहरण कर कई जिलों में गाड़ी से सड़कों पर अपहर्ता घूमते रहे और 6 अक्टूबर को पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के होटल से एक अपहृत के चुंगल से भाग पटना पुलिस के पास पहुंचा। जिसके बाद बड़े कांड का खुलासा हुआ। इस अपहरण की गुत्थी को सुलझा पटना पुलिस ने घटना में शामिल 5 अपहर्ताओं को धर दबोचा है। इनके पास से 1 देसी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और अपहरण में इस्तेमाल किए जाने वाला पीड़ित का चार चक्का वाहन बरामद किया है।
साथ ही पुलिस ने मधेपुरा से अपहृत दोनों युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पर बताया कि बीते दिन मधेपुरा जिले से अपहृत दो युवकों अजीत और रवि शंकर कुमार को पुलिस ने सकुशल बरामद किया। वहीं इनके ईशानदेही पर शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एक फ्लैट से कुल 5 अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। दरअसल पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के होटल में अपहर्ताओं ने पिस्टल के बलपर अपहृत अजीत और रवि शंकर को रखा था। जिस दरम्यान रवि शंकर चाय पीने के क्रम में अपहर्ताओं के चुंगल से भाग जक्कनपुर थाना पुलिस के पास पहुंचा और सारी घटना को बतलाया।
जिसके बाद पुलिस ने अपहृत को थाने लाकर वरिए अधिकारियों को घटना की पूरी जानकारी दी। पूर्वी एसपी सुभांकर मिश्रा ने कहा कि घटना की जानकारी पर त्वरित डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई। अपहर्ता लगातार अपना लोकेशन बदल रहे हैं।वहीं पुख्ता जानकारी के बाद टीम ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एक अभिषेक कुमार नामक व्यक्ति के फ्लैट से एक अन्य अपहृत अजीत कुमार को सकुशल बरामद किया।
साथ ही फ्लैट से 5 अपहर्ता बबन,नौशाद,अभिषेक,मिथलेश और अभिजीत को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के पार्टनर द्वारा बकाए को लेकर अजीत और रविशंकर का अपहरण लाखों रुपए के लिए किया गया। जिसका पूरा खुलासा पटना पुलिस ने कर दिया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट