Communal Clash: मामूली विवाद में भिड़े दो समुदाय, जमकर हुई पत्थरबाजी, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
Communal Clash: दो पक्षों की बीच मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गया। ...

Communal Clash: दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में बच्चों के सब्जी खरीदने के विवाद में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के बच्चे सब्जी खरीदने पचगछिया गांव स्थित बाजारपहुंचे थे तभी दूसरे पक्ष के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों पक्ष के युवकों ने अपने अपने पक्ष के और लोगों को बुला लिया इसके बाद से विवाद शुरू हुआ और मामला बिगड़ गया और बात पत्थरबाजी और मारपीट जा पहुंची।इस घटना के बाद एक पक्ष के तीन घायल है। जिनका इलाज स्वास्थ केंद्र गोपालपुर में चल रहा है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश सहित छः थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह दल बल के साथ पहुंची और मामले को शांत कराया। वहीं घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और पूरे गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
वहीं घटना को लेकर घायल ने कहा कि सब्जी लेने गया था। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग आकर शराब लेकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। मेरा सिर फोड़ दिया है।
वहीं मौके पर पहुंची नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि हमलोग को और गोपालपुर थाना की यह सूचना मिली थी कि पचगछिया गांव में दो पक्षों की बीच झगड़ा हुआ है तो तुरंत हीं गोपालपुर थाना मौके पर पहुंची और फिर एसडीपीओ और एसडीओ और मैं खुद भी घटना स्थल पर पहुंची। हमलोगों को जैसा सूचना अभी मिल रही है वो ये है कि दो समुदाय के 16 से 18 वर्ष के जो लड़के है। उनका आपस में सब्जी के दुकानें है जहां उनका विवाद हुआ वही विवाद थोड़ा बढ़ गया। उन्होंने चेतावनी दी कि हिंसा कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप