BIHAR CRIME NEWS : कटिहार में नशे की दवा बेचने का विरोध करना पड़ा महंगा, अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया जख्मी
BIHAR CRIME NEWS : कटिहार में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक नशे की दवा बेचने का विरोध करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है...पढ़िए आगे
KATIHAR : कटिहार में दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है की नशे के दवा और प्रतिबंधित सिरप बेचने के विरोध करने पर गोलीबारी का आरोप है। सहायक थाना क्षेत्र के शरीफ गंज के इस मामले में पीड़ित के पिता ने बताया कि लाल खान लंबे समय से नशे की दवा का कारोबार करता है।
उनका बेटा शमसाद द्वारा इसका विरोध करने पर उनके बेटे को गोली मारा गया है। गोली सीने में लगी है। फिलहाल गंभीर हालत में उनका इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सदर डीएसपी ने बताया कि लाल खान पहले से ही सहायक थाना क्षेत्र के अन्य मामलों में भी आरोपी है।
उन्होंने कहा की इस मामले में जो प्रारंभिक जानकारी मिली है। नशे की दवा बिक्री रोकने के कारण ही गोली चली है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लेकर छापेमारी कर रही है। हालाँकि इस घटना के कारण इलाके में दहशत का माहौल है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट