Bihar crime News : 50 हज़ार के इनामी सहित आधा दर्जन बदमाशों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, पुलिस का स्टीकर लगा गाड़ी किया बरामद, छोटे सरकार हत्याकांड का है आरोपी
Bihar crime News : बिहार एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने 50 हज़ार इनामी सहित आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीँ पुलिस की स्टीकर लगा गाड़ी भी बरामद किया है...पढ़िए आगे
VAISHALI : दानापुर कोर्ट में हुए छोटे सरकार हत्याकांड में शामिल और बिहार पुलिस मुख्यालय से 50 हजार के इनामी अपराधी को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में आ रहा था। इसी दौरान पटना एसटीएफ के सूचना पर वैशाली थाने की पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो कार के साथ 7 मोबाइल जाली सिम कार्ड एवं राउटर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बताया गया है कि छोटे सरकार हत्याकांड में शामिल शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह तमाम अपराधी पुलिस के स्टीकर लगे गाड़ी का इस्तेमाल पुलिस से बचने के लिए करते थे। बरामद मोबाइल में सिम नहीं लगा कर राउटर का इस्तेमाल कर सभी व्हाट्सएप कॉलिंग पर पुलिस से बचने के लिए अपने साथी से बातचीत भी किया करते थे। लेकिन एसटीए को सूचना मिली। जिसके बाद एसटीएफ एवं वैशाली पुलिस के सहयोग से सभी 6 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार सभी से गहन पूछताछ के बाद सभी को पुलिस ने जेल भेज दी है।
बताया गया है कि तमाम अपराधी शराब लूट हत्या रंगदारी सहित कई मामलों में फरार चल रहे थे। बताया गया है की वैशाली जिले के पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा इन अपराधियों पर मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर नवादा गांव निवासी अवधेश प्रसाद पुत्र मिथलेश कुमार, अशोक सिंह के पुत्र रोशन कुमार, बृज बिहारी राय के पुत्र पवन कुमार, युगल किशोर सिंह के पुत्र दीपक कुमार,श्रीराम शर्मा के पुत्र मनीष कुमार, नंदकिशोर मिश्रा के पुत्र रोशन कुमार मिश्रा बताया गया है।
गिरफ्तार अपराधी मिथिलेश कुमार पर हत्या लूट सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी पवन कुमार पर लूटपाट आर्म्स एक्ट उत्पाद अधिनियम सहित चार मामले दर्ज है। इसकी जानकारी वैशाली एसपी हरकिशोर राय के द्वारा दिया गया है।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट