BIHAR CRIME NEWS: पुलिस दबिश के डर से सड़क लुटेरे ने किया आत्मसमर्पण, कुर्की कार्रवाई के दबाव में हुआ गिरफ्तार
नवादा जिले के पकरीबरावां में 2020 में हुई एक सड़क लूट की घटना के चार साल बाद, पुलिस ने आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई के डर से एक आरोपी, उदय यादव, ने झारखंड के हजारीबाग जिले में आत्मसमर्पण कर दिया।
BIHAR CRIME NEWS: नवादा जिले के पकरीबरावां में 2020 में हुई एक सड़क लूट की घटना के चार साल बाद, पुलिस ने आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई के डर से एक आरोपी, उदय यादव, ने झारखंड के हजारीबाग जिले में आत्मसमर्पण कर दिया।
जमुई जिले के लछुआड़ थाने के लोहसियानी गांव निवासी उदय यादव और बबलू यादव, दोनों इस लूटकांड में शामिल थे। पकरीबरावां पुलिस जब बबलू यादव के घर कुर्की करने पहुंची, तो उदय यादव के परिजनों ने बताया कि वह हजारीबाग में है और जल्द ही आत्मसमर्पण कर देगा। थोड़ी देर बाद, उदय यादव ने गिद्दी थाने में खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
पकरीबरावां पुलिस ने बताया कि 2020 में तनपुरा फॉल के पास बाइक सवार से हथियार के बल पर बाइक, रुपये और मोबाइल लूटा गया था। इस मामले में दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुसार कुर्की की कार्रवाई की जा रही थी।
रिपोर्ट- अमन कुमार