Bihar Politics : एनडीए सरकार ने पत्रकार बंधुओं का पेंशन बढ़ाकर लिया अभूतपूर्व निर्णय : अरविन्द सिंह

PATNA : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि एनडीए सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पत्रकार बंधुओं के लिए अभूतपूर्व निर्णय लिया है। उन्हें उचित सम्मान देकर उन्हें प्रोत्साहित करने का काम किया है जिसके वह असली हकदार है। बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब एनडीए सरकार अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपए की जगह 15 हजार रुपए पेंशन की राशि प्रदान करने का काम करेगा।
साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपए की जगह 10 हजार रुपए की पेंशन राशि दिए जाने का काम बिहार में एनडीए सरकार करेगी। अरविन्द ने कहा कि एनडीए सरकार समाज में हर वर्ग की चिंता कर रही है और बिहार को हर पटल पर विकसित और अग्रणी राज्य बनाने का काम में निरंतर प्रतिबद्धता के साथ लगी हुई है। लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
पत्रकारों की सुविधाओं का एनडीए सरकार शुरू से ख्याल रख रहा हैं। ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें। एनडीए सरकार का यह निर्णय से पत्रकारों बंधुओं को अपने प्रतिभा प्रकट करने में और बल मिलेगा और पूरी मेहनत के साथ वह अपने कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिभा को प्रकट करने में और मेहनत करेंगे।
एनडीए सरकार ने इस निर्णय से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हमारे पत्रकार बंधुओं को उचित सम्मान देने का काम किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद।