Bihar Crime News: पटना में झपट्टा मार गैंग का आतंक, चलती कार से महिला का चेन छीन पैदल फरार हुआ आरोपी

snatching gang

Bihar Crime News: राजधानी पटना में चेन छिनतई की घटनाओं में लगाम लगाना पटना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज बन गया है। अपराधी राहगीरों को छोड़िए चलती कार में बैठी महिलाओं के गले से चेन छीनकर फरार हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियों ने 74 वर्ष की वृद्ध महिला कविता गुहा के गले से सोने की चेन छीन पैदल फरार हो गए है।

बताया जा रहा है कि पीड़िता पूजा का सामान खरीदने ड्राइवर के साथ कार से निकली थी। दरअसल, मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित मछुआटोली मेहर हॉस्पिटल के समीप का है। जहां जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार के बीच चेन छिनतई की घटना को शातिर बदमाश ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर राहुल आर्य कुमार रोड मछुआटोली मेहर हॉस्पिटल के ठीक सामने सड़क पर जाम में कार धीरे धीरे बढ़ा रहा था। जिस दरम्यान एक झपट्टमार बदमाश ने चलती कार में बैठी वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया। 


जानकारी अनुसार पैदल जा रहे अपराधी ने कार के विंडो से झपटा मार कर चेन छीना और मौके से फरार हो गया। जिसका पीछा कार ड्राइवर राहुल ने कुछ दूर तक किया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि  झपटमार अपराधकर्मी का नाम चुहवा है। जिसके बाद पीड़ित ने अपने मालिक को पूरी घटना की जानकारी फ़ोन पर दी और आनन फानन में कदमकुआं थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज कराया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने की पुलिस के त्वरित करवाई करते हुए घटना में शामिल फरार हुए झपटमार को गिरफ्तार किया । वहीं गिरफ्तार गुलशन उर्फ चुहवा से पूछताछ में मिली जानकारी पर एक अन्य झपट मार शातिर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार झपटमार शातिर गुलशन उर्फ चुहवा ने चेन छीन कर एक दुकानदार के यहां बेच दिया। वहीं पुलिस सोनार को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks