BIHAR CRIME NEWS : जमुई में मारपीट से मना करने पर दो पक्षों के बीच जमकर हुई चाकूबाजी, चार लोग हुए जख्मी
JAMUI : जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपराटांड़ मोड़ के पास शाम करीब 6:00 बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों तरफ से दो-दो लोग यानि चार लोग घायल है। जिनका इलाज जमुई सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।
एक पक्ष से घायलों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के जलजोगा गांव निवासी मिथिलेश कुमार और खैरा निवासी मिथुन यादव के रूप में हुई है। जबकि दूसरे पक्ष से घायलों में पिपराटांड़ गांव निवासी जितेंद्र साह और दिनेश साह शामिल हैं।
एक पक्ष से घायल मिथलेश कुमार ने बताया कि वे लोग चंद्रशैली से मेला घूम कर वापस ख़ैरा आ रहे थे, इसी दौरान पिपराटांड़ मोड़ के पास बाइक को रुकवाकर चाकू से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया गया, जबकि दूसरे पक्ष से घायल दिनेश साह ने बताया कि उनके घर के पास कुछ युवक आपस में मारपीट कर रहे थे।
सभी युवकों को घर से दूर जाकर मारपीट करने की बात कही गई थी। इसी बात को लेकर चाकू से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया गया। दोनों पक्ष के घायलों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट