Bihar Crime News: जमुई के चकाई प्रखंड में बैक टू बैक दो हत्याओं से इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जमुई में बैक टू बैक दो हत्याओं से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।आपसी रंजिश के कारण देवनन्दन यादव नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

बैक टू बैक दो हत्याओं से इलाके में हड़कंप
बैक टू बैक दो हत्याओं से इलाके में हड़कंप- फोटो : Reporter

Bihar Crime News: जमुई के चकाई प्रखंड से बड़ी खबर सामने आई है। जहां चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में बैक टू बैक हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है।  बताया जा रहा है चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धवना गांव में आपसी रंजिश के कारण देवनन्दन यादव नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। 

मौके पर चंद्रमंडीह थाने की पुलिस पहुंच चुकी है। फिलहाल पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस बाबत झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिली थी।

 मृतक की पहचान देवनन्दन यादव के रूप में की गई है। मृतक का अपराधिक इतिहास भी रहा है इसलिए पुलिस हर पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। FSL की टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। मामले में जो भी दोषी होंगे उसे जल्द ही जमुई पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी। 

जमुई  में बैक टू बैक दो हत्याओं से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना यह है कि कब तक जमुई पुलिस मामले का पूर्ण खुलासा कर पाती है और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

रिपोर्ट- सुमित कुमार

Editor's Picks