Bihar Crime News : लड़की को धमकाकर 'सामूहिक दुष्कर्म' के वायरल वीडियो में बड़ी कार्रवाई, लखीसराय पुलिस ने लिया एक्शन, एक धराया

प्रेमी जोड़ों को ब्लैकमेल कर लड़की से जबरन सामूहिक दुष्कर्म करने के वायरल वीडियो पर लखीसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वायरल हुए विडियो में शामिल एक अभियुक्त को त्वरित कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया.

viral video in lakhisarai
viral video in lakhisarai- फोटो : Social Media

Bihar Crime News : प्रेमी जोड़ों को ब्लैकमेल कर लड़की से जबरन सामूहिक दुष्कर्म करने के वायरल वीडियो पर लखीसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बिहार पुलिस की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि दिनांक 21.11.2024 को वायरल हुए विडियो में शामिल एक अभियुक्त को त्वरित कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा शेष बचे अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है। उक्त वायरल विडियो के संदर्भ में बड़हिया थाना कांड सं०- 288/24  दिनांक - 21.11.2024 धारा - 70(1) BNS एवं 67(A) IT Act दर्ज किया गया है।


दरअसल,  लखीसराय के बड़हिया में इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना सामने आई. एक वायरल वीडियो में कुछ दरिंदों ने एक किशोरी के साथ बड़हिया पोखर समीप रेलवे लाइन के पोल संख्या 437/23 के किनारे झाड़ियों में ले जाकर गैंगरेप किया। यही नहीं, घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 


कहा जा रहा है कि वीडियो कुछ महीने पुराना है. कोई प्रेमी जोड़ा झाड़ियों के पास था. जहां तीन से चार की संख्या में युवक आते हैं और उन दोनों को धमकाने लगते हैं. फिर लड़की को डरा धमकाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते हैं. वीडियो में लड़की के साथ तीन से चार लडके दिख रहे हैं जो रोती हुई लड़की के साथ जबरदस्ती करते हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों के काफी रोष देखा गया. साथ ही ऐसे मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस से अपील की गई. 


हालाँकि लखीसराय पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बादइस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. जिस जगह यह घटना हुई है वह लखीसराय और पटना जिलों के सीमाई इलाके का क्षेत्र है. ऐसे में इस मामले में दोनों जिलों की पुलिस के सक्रिय होने खबर है और मामले को खंगाला जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार वीडियो में दिख रहे दरिंदों की पहचान हुई है जिसमें फ़िलहाल एक को गिरफ्तार की किया गया जबकि अन्य के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई होगी. 

कमलेश की रिपोर्ट 

Editor's Picks