Patna Crime News: पटना में सुबह सुबह हत्या, बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
Patna Crime News: राजधानी पटना में हत्याओं का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पटनासिटी के फतुहा में बेखौफ अपराधियों ने सुबह सुबह एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
Patna Crime News: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के फतुहा का है। जहां बैखौफ अपराधियों ने सुबह सुबह एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को औऱ पुलिस को दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
दुकान खोल रहे दुकानदार को ठोका
मिली जानकारी अनुसार पटना के फतुहा में अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सुबह सुबह इस हत्या की बड़ी वारदात से इलाका सहम गया है। मामला फतुहा थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाहपुर गांव की है। जहां राजकिशोर सिंह नामक व्यक्ति जब दुकान खोल कर दुकान की साफ सफाई में लगे हुए थे तभी हथियार बंद अपराधी आये औऱ राजकिशोर सिंह के पीठ पर गोली मार दी।
मौके पर हुई मौत
बताया जा रहा है कि राजकिशोर सिंह के पीठ में गोली लगने के बाद गोली निकल कर दुकान से रैक में जा घुसी। हालांकि इस घटना में राजकिशोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। जैसे ही मृतक के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई वैसे ही परिजन घटनास्थल पर पहुँच गए। हालांकि घटना की सूचना फतुहा थाना की पुलिस को दे दी गयी।
परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल
जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गई है। फिलहाल पुलिस अभी इस बाबत कुछ भी बोलने से बच रही है। घटनास्थल पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। देखना यह है कि आखिर वो अपराधी कौन थे औऱ किस मकसद से राजकिशोर सिंह की हत्या किया है। इसका खुलासा अपराधियो की गिरफ्तारी के बाद ही सम्भव हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।