BIHAR CRIME - मकान बनवा रहे ITBP जवान को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारनेवाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार गोली भी किया जब्त

BIHAR CRIME - दो दिन पहले रंगदारी नहीं देने पर ITBP जवान को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने जवान से पांच लाख की रंगदारी की डिमांड की थी।

BIHAR CRIME  - मकान बनवा रहे ITBP जवान को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारनेवाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार गोली भी किया जब्त
जवान को गोली मारनेवाला गिरफ्तार।- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा आइटीबीपी का जवान को गोली मारने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आइटीबीपी जवान से घर बनवाने के एवज़ में रंगदारी के  रूप में 5 लाख रुपए मांगे गए थे। नहीं देने पर निर्माणाधीन मकान पर पहुंचकर अपराधियों के द्वारा मौके पर मौजूद आइटीबीपी जवान विपुन कुमार को दो गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था। 

मामले में वैशाली पुलिस अधीक्षक के द्वारा कांड के उद्वेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पर अधिकारी 1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा अपराधी को पकड़ने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को पुलिस के द्वारा खंगाला गया। इसके बाद 1 अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।अपराधी की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के बिलनपुर गांव निवासी धर्मेंद्र राय के पुत्र शिवम कुमार के रूप में पहचान हुई है। वही अपराधी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। 

मकान बनानेवालों से रंगदारी मांगनेवाला गैंग

इस पूरे कार्ड में शामिल और भी अपराधी को गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। अपराधी के बारे में पुलिस ने बताया कि यह अपराधी का एक गैंग है जो हाजीपुर में मकान बनाने वाले लोगों से रंगदारी मागता है। नहीं देने पर गोली चल देता है। बताया गया इसके गैंग में लगभग 10 अपराधी शामिल है। सभी गिरफ्तार अपराधी किराए पर मकान लेकर रहता था और मकान बनाने वाले लोगों से रंगदारी मागता है । अपराधी की गिरफ्तारी घटना के 10 घंटे के अंदर ही सदर थाने की पुलिस के द्वारा कर ली गई है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks