Bihar Crime:वैशाली में जुआ अड्डे पर छापा, जुआ खेलते छह गिरफ्तार
वैशाली के जुड़ावनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई में जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जुड़ावनपुर पानी टंकी के पास छापेमारी की गई।
Bihar Crime:वैशाली जिले के जुडावनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जुडावनपुर पानी टंकी के पास चुन्नू सिंह के घर के सामने जुआ खेला जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की और मौके से छह लोगों को ताश के पत्तों, 4520 रुपये नकद और आधा दर्जन बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान चुन्नू कुमार सिंह, बबलू सिंह, पिंटू सिंह, राहुल कुमार, सोनू कुमार और गुड्डू कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जुडावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ऐसे अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार