Bihar Crime: छपरा में छठ पर्व से पहले दिनदहाड़े लूटपाट, पिता-पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
छपरा शहर में एक सनसनीखेज घटना में, दिनदहाड़े आठ अपराधियों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर पिता-पुत्र को गोली मार दी। घटना छठ पर्व के दिन हुई, जब पीड़ित परिवार का बेटा दिल्ली से लौटा था।
Bihar Crime: छपरा शहर में दिनदहाड़े हुई लूटपाट की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव में आठ से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया।
घटना के अनुसार, दिल्ली से लौटे सूर्यकांत सिंह अपने पिता के साथ घर पर थे। तभी बाइक सवार अपराधी घर में घुसे और महिलाओं से सोने के गहने छीनने लगे। विरोध करने पर सूर्यकांत के पैर में गोली मार दी गई और उनके पिता के सिर पर पिस्टल से वार किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि लूट के दौरान अपराधियों ने घर से नकदी और अन्य कीमती सामान भी लूट लिया है।
Editor's Picks