Bihar Crime: नाबालिग लड़कियों की तस्करी का डराने वाला सच, काम दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण, दलाल के चंगुल से भागीं

Bihar Crime: नाबालिग लड़कियों की तस्करी का डराने वाला सच सामने आया है. दलाल काम दिलाने के नाम पर मानसिक और शारीरिक शोषण करते हैं.

लड़कियों की तस्करी का डराने वाला सच
लड़कियों की तस्करी का डराने वाला सच- फोटो : Reporter

Bihar Crime: "झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र की तीन नाबालिग लड़कियां गांव के दलालों के चंगुल में फंसकर दिल्ली पहुंचाई गईं थीं। दलालों ने प्रत्येक बच्ची के अभिभावकों को आठ हजार रुपये देकर पांच लड़कियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली के शकूरपुर इलाके में काम के बहाने भेजा था। वहां उन लड़कियों को अलग-अलग घरों में नौकरानी का काम दिया गया। 

एक महीने बाद, तीन लड़कियों को दलाल द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा और उन्हें अन्य तरह के काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। इस प्रताड़ना से तंग आकर, तीनों लड़कियां किसी तरह दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचीं और कटिहार जाने वाली ट्रेन में सवार हो गईं। 

कटिहार पहुंचने पर, उन्होंने प्लेटफार्म पर रात बिताई और सुबह मनिहारी स्टेशन पहुंचीं। मनिहारी जीआरपी पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।"

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks