Bihar Crime: चारा विवाद मे खून के प्यासे हुए दो भाई, छोटे भाई की मौत, बड़े की हालत गंभीर
Bihar Crime: कटिहार में छोटे भाई के गाय के बछड़े ने बड़े भाई के घर जाकर खाया चारा जिसको लेकर दो भाइयों में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गया.
Bihar Crime: कटिहार मनिहारी के कांटाकोश बाबूपुर में छोटे भाई के गाय के बछड़े ने बड़े भाई के घर जाकर खाया चारा जिसको लेकर दो भाइयों में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गया. जिसमे अबू ताहिर की सर पर डंडा लगने से मौत बड़े भाई बदरुद्दीन के हाथों हो गई .
वहीं बड़ा भाई मो बदरुद्दीन भी बुरी तरह जख्मी हो गया,दोनों को अनुमंडल अस्पताल मनिहारी लाया गया जहां अबू ताहिर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे भाई एवं मारपीट में घायल हुए अन्य लोगों का इलाज जारी है.
घटना की जानकारी मिलते हीं मनिहारी पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को कटिहार भेजा दिया गया ,फिलहाल इस मामले में आरोपी बड़े भाई मोo बदरुद्दीन का इलाज किया जा रहा है , जिससे पुलिस ने हिरासत में लेते हुई पूरे मामले की जांच में जुट गया हैं ,
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह