Bihar News - जिस मकान चल रहा था आंगनबाड़ी केंद्र उसी के कमरे से 85 कार्टन कफ सिरप बरामद, धंधेबाज की तलाश में जुटी पुलिस
Bihar News - बिहार नेपाल सीमा स्थित सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने खंडेलवाल लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमटेड द्वारा निर्मित एक्सप्लोन न्यू कफ सिरप की 85 कार्टन 100 ml की जिसकी संख्य 4290 पीस बरामद की गई है।
Bihar News - बिहार नेपाल सीमा स्थित सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना मेहसौल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 सीओ ऑफिस स्थित एक पुराने मकान से प्रभारी थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में खंडेलवाल लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमटेड द्वारा निर्मित एक्सप्लोन न्यू कफ सिरप की 85 कार्टन 100 ml की जिसकी संख्य 4290 पीस बरामद की गई है।
सूत्रों की माने तो उक्त मकान दीपू सिंह नामक युवक का बताया जा रहा है जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है फिलहाल पुलिस उक्त कमरे को सील कर दी है वही धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट
Editor's Picks