BIHAR CRIME NEWS: धनतेरस पर जेवरात खपाने की तैयारी में थे धंधेबाज, पुलिस ने 70 लाख के गहनों के साथ किया गिरफ्तार
BIHAR CRIME NEWS: दिवाली -धनतेरस के मौके पर जेवरात को खपाने की तस्कर तैयारी में थे. लेकिन पुलिस को पहले हीं भनक लग गई 70 लाख के जेवर के साथ धंधेबाजों को पुलिस ने दबोच लिया.
BIHAR CRIME NEWS: कटिहार मे चांदी ही चांदी पुलिस ने पकड़ा है. दीपावली और धनतेरस से पहले कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर लगभग 66 किलो चांदी के साथ चार लोगो को गिरफ्तार किया है.नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित कटिहार बोर्डिंग से इन चारो को लोगो को गिरफ्तार किया गया है,गिरफ्तार लोगो के पास से सात बैग मे चांदी के आभूषण के इस खेप को कटिहार पुलिस ने जप्त किया है.
सदर डीएसपी ने इस उपलब्धि के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि चांदी के इस खेप का अनुमानिक मूल्य लगभग 60 से 70 लाख है और इससे जुड़ा हुआ कोई वैध कागज इन लोगो के पास नहीं मिला है, गिरफ्तार सभी लोग बंगाल के नदीया जिला से है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहा है.
पुलिस ने बताया जब पुलिस टीम ने तस्करों से जेवरात से संबंधित कागजात की मांग की तो किसी ने भी कागज नहीं दिखाया, जिसके बाद सभी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह